Breaking News

सरोजनीनगर:विष्णु महायज्ञ एवं भागवत कथा के पहले निकली गई भव्य कलश यात्रा कलश यात्रा,क्लिक करें और भी खबरें

  • REPORT BY:A.S.CHAUHAN || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK

लखनऊ। बंथरा के पहाड़पुर गांव में सोमवार से राहुल पांडे के संयोजन में होने वाले सात दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ और भागवत कथा के पहले कलश यात्रा निकाली गई। इसमें तमाम श्रद्धालु महिला, पुरुषों और युवतियों ने भाग लिया। ग्राम सभा बनी सईं नदी से जल भरकर लाने के बाद कलशों को यज्ञशाला में स्थापित करते हुए वेदी रचना और पूजन किया गया। यज्ञाचार्य पं. अजयेश्वरानन्द मिश्र के सहयोग से कलश वितरित किए गए। इसके बाद वहां से रथ, पैदल और गाड़ियों पर सवार होकर कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु महिला-पुरुष और युवतियां बनी के श्री रेतेश्वर मंदिर पर पहुँचे, वहां मंत्रोच्चार के साथ सभी ने सई नदी से कलशों में जल भरकर इसके बाद शाम को वापस यज्ञशाला पहुंचे जहां मंडप प्रवेश कराने के साथ ही कलशों को स्थापित किया गया। यज्ञाचार्य ने मुख्य यजमान प्रभात पांडे व उनकी पत्नी अंजलि पाण्डेय व अन्य लोगों से वेदी रचना व वेदी पूजन कराया। यहां 10 नवंबर तक सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक यज्ञ और शाम 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक श्रीमद्भागवत कथा तथा प्रवचन होगा। 11 नवम्बर को पूर्णाहुति व भंडारे के साथ इसका समापन होगा।

बंथरा के तिर्वा में आधा दर्जन पेड़ों पर चला आरा

-बिना अनुमति के काटे जा रहे थे प्रतिबंधित पेड़, मौके पर वन विभाग की टीम के पहुंचने से पहले ही भाग निकला लकड़ी माफिया

बंथरा थाना क्षेत्र में बिना अनुमति के लकड़ी माफिया ने प्रतिबंधित आधा दर्जन पेड़ों पर आरा चलाकर धाराशाही कर दिया। जब सूचना मिलने के बाद मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची। उसके पहले लकड़ी माफिया को वन-विभाग की टीम के आने की जानकारी हो गई और मौके से गाड़ी लेकर भाग निकला। बंथरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा तिर्वा में सोमवार की दोपहर को लकड़ी माफिया ने पांच नीम, एक जामुन सहित आधा दर्जन हरे पेड़ों को काटकर लकड़ी उठा लें जाने वाहन मंगवाया था। इसकी सूचना गांव के लोगों ने वन विभाग अधिकारियों को दे दी। सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची जरूर लेकिन इसकी भनक लकड़ी माफिया को पहले ही लग गई और वो मौके से कटी हुई लकड़ी छोड़कर वाहन के साथ भाग खड़ा हुआ। स्थानीय लोगों के अनुसार लकड़ी माफिया ने वन विभाग के एक अधिकारी का नाम लेकर कहा रहा था कि उनको मैंने इसके लिए पैसे दिए हैं और कोई मेरा कुछ नहीं कर सकता है। जो लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।आखिरकार इतना निडर होकर लकड़ी माफिया हरे भरे पेड़ों को दिनदहाड़े काटकर उठा रहा था तो कहीं ना कहीं से उसे विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों का संरक्षण जरूर प्राप्त होगा।सरोजनीनगर के रेंजर डीसी पंत ने कहा कि मौके पर पहुंचने से पहले लकड़ी माफिया वाहन लेकर भाग गया, पेड़ों की कटी हुई लकड़ी पड़ी हुई है, मैंने फोर्स लगा दिया है, लकड़ी माफिया का नाम पता मालूम करवा रहा हूं और कार्यवाही की जाएगी।

 सरोजनीनगर में खुलेगा इंग्लिश विदेशी भाषा केंद्रीय विश्वविद्यालय

-सरोजनीनगर के विधायक की मांग को योगी मंत्रिमंडल ने भूमि आवंटन को दी स्वीकृति, राजेश्वर सिंह ने मुख्यमंत्री का जताया आभार

सोमवार को लखनऊ में आयोजित उत्तर प्रदेश राज्य मंत्री परिषद की बैठक में सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र के चकौली, परगना बिजनौर में अंग्रेजी एवं विदेशी भाषा केंद्रीय विश्वविद्यालय हेतु 2.3239 हेक्टेयर भूमि आवंटन के प्रस्ताव पर मुहर लग गई। सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र में इस विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए स्थानीय विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह लंबे समय से प्रयासरत थे। डॉ. सिंह ने इस संबंध में 10 मार्च 2023 को सीएम योगी को पत्र लिखकर ग्राम सभा चकौली में भूमि आवंटित किए जाने का प्रस्ताव दिया था। इसके उपरांत 02 जुलाई 2024 को पुनः मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर उक्त भूमि के आवंटन को मंत्रिपरिषद का अनुमोदन दिलाए जाने के लिए आग्रह किया था।विधायक डॉ. सिंह ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा सतत प्रयासों से ग्राम सभा चकौली में इस विश्वविद्यालय की स्थापना हेतु 2.3239 हेक्टेयर भूमि आवंटन को मिली स्वीकृति है। विधायक ने इसके लिए सीएम योगी का आभार जताते हुए क्षेत्रवासियों को बधाई दी और आगे जोड़ा यह आधुनिक लखनऊ के एजुकेशनल हब बनते सरोजनीनगर के लिए एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि है। विश्वविद्यालय की स्थापना से सरोजनीनगर ही नहीं लखनऊ और पूरे प्रदेश के युवाओं की गुणवत्तापरक शिक्षा सुनिश्चित होगी। मालूम हो कि अंग्रेजी और विदेशी भाषा विश्वविद्यालय संचालित पाठ्यक्रम भाषाओं में गुणवत्तापरक एवं अद्वितीय शिक्षा, रिकॉर्ड प्लेसमेंट, नवीन शिक्षण सामग्री, भारतीयों के लिए प्रासंगिक भाषा दक्षता, उन्नत अनुसंधान एवं प्रशिक्षण उपलब्ध कराते हैं।

तुष्टिकरण की राजनीति से बाहर आएं सपा प्रमुख – डॉ. राजेश्वर सिंह

चुनाव आयोग द्वारा यूपी में उपचुनाव तारीखें 13 नवंबर से 20 नवंबर किए जाने पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव के ट्वीट का डॉ. सिंह ने करारा जवाब दिया। डॉ. सिंह ने 2014 से 2024 की समाजवादी पार्टी की चुनावी हारों का उल्लेख करते हुए लिखा सपा प्रमुख हार और डर के साए से साए से उबर नहीं पाए हैं।डॉ. सिंह ने सपा प्रमुख को घेरते हुए आगे लिखा उपचुनाव की तारीखों में बदलाव विभिन्न राजनीतिक दलों के अनुरोध पर लिया गया जिसमें सपा की सहयोगी कांग्रेस भी शामिल है।

सपा प्रमुख तुष्टिकरण की राजनीति से बाहर आएं, सनातन धर्म से जुड़े पर्वों के महत्व को भी समझें, कार्तिक पूर्णिमा के दिन करोड़ों लोग गंगा स्नान करते हैं, कुंदरकी, मीरापुर, गाज‍ियाबाद और प्रयागराज में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मेला में प्रतिभाग एंव पूजन के ल‍िए लोग 3-4 द‍िन पहले ही चले जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *