रायबरेली:थाने में पूजा-अर्चना करने वाले पुजारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,क्लिक करें और भी खबरें

-सड़क पर खड़ी मिली बाइक,पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

REPORT BY:NITIN TIWARI/AGENCY
EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS

रायबरेली,06 दिसंबर । जगतपुर थाने में लंबे समय से पूजा-अर्जना करते आ रहे पुजारी जितेंद्र त्रिपाठी की गुरुवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह बाइक से खेत देखने गए थे। उनकी बाइक सड़क पर खड़ी मिली। बाइक पर उनके कपड़े भी पड़े हुए थे। पुलिस फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

जगतपुर कस्बे के रहने वाले थाने के पूर्व पुजारी जितेंद्र त्रिपाठी (50) बीती रात अपनी बाइक से खेत गए थे। स्थानीय लोगों के मुताबिक सड़क पर बाइक खड़ी थी, जिस पर सारे कपड़े उतार कर रखे हुए थे। तेज आवाज आने पर पास में रह रही एक महिला को अनहोनी की आशंका हुई। उसने तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। जितेंद्र को एंबुलेंस से जगतपुर सीएचसी ले जाया गया, जहां पर डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में
लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जगतपुर थानेदार अजय कुमार राय ने बताया है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। मामले की जांच की जा रही है।

डीएनए जांच योगी, मोदी और मोहन भागवत की होनी चाहिए: स्वामी प्रसाद

रायबरेली जिले  में तीन दिन पहले विवाह के दौरान दो पक्षों के बीच हुए विवाद में शैलेंद्र मौर्य की हत्या हो गई, जबकि उनका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना को लेकर आरएसएसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य पीडि़त परिवार के परिजनों से मिलने रायबरेली पहुंचे और मीडिया से बातचीत करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि विवाह के दौरान गुंडे और माफियाओं ने शैलेंद्र मौर्य को बुरी तरह पीट-पीटकर हत्या कर दी, और उसके भाई को भी जान से मारने की साजिश चल रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि योगी सरकार की पुलिस ने अब तक आरोपियों को गिरफ्तार तक नहीं किया है। मौर्य ने कहा कि राज्य में पुलिस और अधिकारी माफियाओं को बचाने का काम कर रहे हैं। स्वामी प्रसाद मौर्य ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के डीएनए की जांच की बात पर कड़ा जवाब दिया।

मौर्य ने कहा कि डीएनए जांच सबसे पहले योगी, मोदी और संघ प्रमुख मोहन भागवत की होनी चाहिए। उनके अनुसार, भाजपा के नेता समय-समय पर बड़बोले बयान देते हैं, जो अज्ञानता का प्रतीक हैं। स्वामी प्रसाद मौर्य ने योगी आदित्यनाथ की सरकार पर भी भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भले ही भ्रष्टाचार समाप्त करने की बात करते हों, लेकिन उनके मातहत अधिकारी और कर्मचारी खुद भ्रष्टाचार के सहारे गुंडों, माफियाओं और अराजक तत्वों को संरक्षण दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *