LUCKNOW:पुलिस व बदमाशों में मुठभेड़,4 बदमाश घायल

-बदमाशों की गोली से एक सिपाही हुआ घायल, बरामद हुए असलहा व कारतूस, बदमाशों को गिरफ्तार कर पुलिस नें खोले कई घटनाओं क़े राज

  • REPORT BY: AAJNATIONAL NEWS ||AAJNATIONAL NEWS DEASK

लखनऊ। यूपी क़े आजमगढ़, शाहजहांपुर,मुजफ्फरनगर और कासगंज जिले क़े अलग अलग स्थानों पर पुलिस की गोली लगने से चार बदमाश घायल हो गए, वही बदमाशों की गोली लगने से एक सिपाही भी जख्मी हो गया। पुलिस नें इनके कई साथियों को असलहा और कारतूस क़े साथ गिरफ्तार किया है।पकडे गये बदमाशों के विरुद्ध कई मुकदमें भी दर्ज है ।पकडे गये और घायल हुए बदमाशों के द्वारा  कई घटनाओं का किया जाना पुलिस ने बताया है ।

पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग,एक बदमाश घायल

यूपी पुलिस क़े मुताबिक यूपी क़े आजमगढ़ जिले क़े थाना रौनापार और थाना बिलरियागंज पुलिस नें भैसाड़ पुल के पास बदमाशों की घेराबन्दी की तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।पुलिस नें जब जबाबी कार्रवाई की तो बदमाश संतविजय घायल हो गया। पुलिस उसके साथी करन और आकाश तथा सौरभ को गिरफ्तार कर लूट की घटना का खुलासा किया है। गिरफ्तार बदमाशों क़े कब्जे से लूट के बाइस हजार 650 रूपये नगद और दो अवैध तमंचा तथा जीवित और खोखा कारतूस क़े साथ साथ घटना में प्रयोग किया गया।पुलिस नें घटना में प्रयुक्त चार पहिया वाहन बरामद किया।पुलिस नें घायल को उपचार क़े लिए अस्पताल भेजा है ।पुलिस क़े मुताबिक बीती सात जनवरी को थाना रौनापार क्षेत्रान्तर्गत अज्ञात बदमाशों नें लूट की घटना को अंजाम दिया था। जिसको लेकर थाना रौनापार पर मुकदमा दर्ज कर घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे थे।पकड़े गये आरोपियों क़े पास से बरामद रूपया लूट की घटना से सम्बन्धित है।पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का अपराधी हैं। जिसनें संत विजय के विरूद्ध आजमगढ़ जिले के विभिन्न थानो में हत्या का प्रयास और लूट तथा चोरी के छह मुकदमे आरोपी करन के विरूद्ध आजमगढ़ के विभिन्न थानो में दर्ज है। आकाश व सौरभ के विरूद्ध आजमगढ़ के विभिन्न थानो में लूट, चोरी आदि के चार -चार मुकदमेँ दर्ज है।

थाना रोजा पुलिस की मुठभेड़ में मान सिंह घायल,एक आरक्षी को भी लगी गोली 

यूपी पुलिस क़े मुताबिक यूपी क़े शाहजहॉपुर जिले क़े थाना रोजा पुलिस व क्राइम ब्रान्च की टीम नें पिपरिया नहर पर बदमाशों की घेराबन्दी की तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।जिसमें एक आरक्षी घायल हो गया । पुलिस टीम नें जब जबाबी कार्रवाई की तो बदमाश
मान सिंह घायल हो गया, जिसे लालसिंह क़े साथ गिरफ्तार किया।बदमाशो क़े कब्जे से चोरी के 4.016 किलोग्राम चॉदी के आभूषण और 4500 रूपये नगद और अवैध तमंचा और जीवित तथा खोखा कारतूस बरामद किया।पुलिस क़े मुताबिक गिरफ्तार मानसिंह के विरूद्ध बरेली, शाहजहॉपुर, कमिश्नरेट प्रयागराज के विभिन्न थानों पर चोरी, डकैती, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, गैंगेस्टर एक्ट आदि के लगभग आधा दर्जन मुकदमे दर्ज है। वही लालसिंह के विरूद्ध शाहजहॉपुर, बरेली, महराजगंज के विभिन्न थानों पर चोरी, आर्म्स एक्ट, गुण्डा एक्ट आदि के लगभग आधा दर्जन मुकदमेँ दर्ज हैं।

थाना बुढाना क्षेत्र में विकास उर्फ चव्वनी घायल

यूपी पूलिस क़े मुताबिक मुजफ्फरनगर जिले क़े थाना बुढाना क्षेत्र की पुलिस नें चेकिंग के दौरान गढ़ी सखावतपुर चौराहा पर बदमाशों की घेराबन्दी की तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।पुलिस नें जबाबी कार्रवाई की तो विकास उर्फ चव्वनी घायल हो गया।जिसे अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार बदमाश क़े कब्जे से एक मोटर साइकिल और दो अवैध तमंचा तथा जीवित और खोखा कारतूस बरामद हुये।पुलिस नें घायल को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। गिरफ्तार आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है, जिसमें विकास उर्फ चव्वनी के विरुद्ध मुजफ्फरनगर, मेरठ के विभिन्न थानों पर हत्या का प्रयास, चोरी, आर्म्स एक्ट, गैंगेस्टर एक्ट के करीब सत्रह मुकदमे व अर्जुन के विरूद्ध मुजफ्फरनगर के विभिन्न थानों पर विद्युत अधिनियम के तेरह मुकदमे दर्ज है।

कासगंज में बदमाश अनस घायल 

यूपी पुलिस क़े मुताबिक यूपी क़े कासगंज जिले क़े थाना सोरों पुलिस व क्राइम ब्रान्च की चेकिंग के दौरान मथुरा-बरेली हाईवे पर गोरहा नहर पुल के पास बदमाश की घेराबन्दी की गयी तो बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस नें जबाबी कार्रवाई की तो बदमाश अनस घायल हो गया। जिसे पुलिस नें गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक मोबाइल फोन और मोटर साइकिल तथा एक अवैध तमंचा और जीवित व खोखा कारतूस बरामद कर घायल को उपचार क़े लिए अस्पताल अस्पताल भेजा।पुलिस क़े मुताबिक आरोपी क़े विरूद्ध कासगंज, बदायूं के विभिन्न थानों पर हत्या का प्रयास, सीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट के कई मुकदमे दर्ज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *