LUCKNOW:यूपी में क़ानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सरकार का बड़ा कदम

-मुख्यमंत्री नें दिए सात जिलों में कमिश्नरेट के भवनों के निर्माण के निर्देश,प्रदेश के कई जिलों में बनेगी नई पीएसी वाहिनी, कार्य में तेजी लाने के निर्देश

  • REPORT BY:AAJ NATIONAL NEWS || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK

लखनऊ।यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने सात जिलों में नए पुलिस कमिश्नरेट भवनों के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा, आठ जिलों में पुलिस लाइन भवनों का निर्माण भी जल्द शुरू किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने गृह विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान वाराणसी, लखनऊ, गाजियाबाद, आगरा, कानपुर, गौतमबुद्धनगर और प्रयागराज में पुलिस कमिश्नरेट भवनों के निर्माण को प्राथमिकता देने की बात कही है। उन्होंने अधिकारियों को इन परियोजनाओं की नियमित निगरानी करने और तय समय सीमा में निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।मुख्यमंत्री नें जालौन, बलरामपुर और मीरजापुर में महिला पीएसी वाहिनी तथा संभल, बिजनौर और अयोध्या में पुरुष पीएसी वाहिनी स्थापित करने की घोषणा की गई है। सरकार का यह कदम प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करेगा।

यूपी सीएम ने बैठक में कहा कि हापुड़, चंदौली, औरैया, संभल, अमरोहा, शामली, अमेठी और कासगंज में पुलिस लाइन के आवासीय और अनावासीय भवनों के निर्माण कार्य जल्द शुरू किए जाएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन परियोजनाओं की नियमित मॉनिटरिंग की जाए और काम की गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान रखा जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गृह विभाग की टीम इन कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करे ताकि सभी कार्य तय मानकों के अनुरूप हों। उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्माण कार्यों में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

महिला सुरक्षा को प्राथमिकता,महिला पीएसी वाहिनी के लिए आवासीय और अनावासीय भवनों के निर्माण को मंजूरी

प्रदेश सरकार महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जालौन, बलरामपुर और मीरजापुर में तीन नई महिला पीएसी वाहिनी स्थापित करेगी। इसके अलावा, लखनऊ, गोरखपुर और बदायूं में भी महिला पीएसी वाहिनी के लिए आवासीय और अनावासीय भवनों के निर्माण को मंजूरी दी गई है।

संभल, बिजनौर और अयोध्या में पुरुष पीएसी वाहिनी की स्थापना के लिए जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन योजनाओं के जरिए प्रदेश में सुरक्षा को और सशक्त बनाया जाएगा।मुख्यमंत्री ने यूपी स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स के विस्तार के लिए चार नई वाहिनियों के गठन का भी ऐलान किया है। इन वाहिनियों को अयोध्या, प्रयागराज, मथुरा और सहारनपुर में स्थापित किया जाएगा। इसके अलावा, लखनऊ में यूपी एसएसएफ के मुख्यालय और गोरखपुर में इसकी दूसरी वाहिनी के निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

जल्द किया जाए निर्माण कार्यों के लिए उपयुक्त भूमि का चयन

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि इन सभी निर्माण कार्यों के लिए उपयुक्त भूमि का चयन जल्द किया जाए और जिला प्रशासन के साथ समन्वय कर प्रक्रिया को तेजी से पूरा किया जाए। पुलिस बल को बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर और सुविधाएं मिलने से वे कानून-व्यवस्था को अधिक प्रभावी तरीके से संभाल पाएंगे। सरकार का यह कदम प्रदेश में सुरक्षा और कानून व्यवस्था को और मजबूत करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *