मोहनलालगंज:हरिवंशखेड़ा गांव मानक विहीन खोला गया मुर्गी फार्म,लोग परेशान,क्लिक करें और भी खबरें

-ग्रामीणो का आरोप मानको को दरकिनार कर बस्ती से सटाकर खोला गया मुर्गी फार्म,एसडीएम व सीएम जनसुनवाई पोर्ट पर शिकायत कर कार्यवाही की मांग

  • REPORT BY:ANUPAM MISHRA || EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS DEASK

लखनऊ।मोहनलालगंज तहसील के निगोहां क्षेत्र के हरिवंशखेड़ा गांव की बस्ती के पास ही मानकों को दरकिनार कर मुर्गी फॉर्म खोल दिया गया ।ग्रामीणों ने संचालक से इसका विरोध जताया तो धमकाकर चुप करा दिया।मुर्गी फार्म से उठने वाली दुर्गंध व गंदगी से परेशान ग्रामीणों ने सीएम व एसडीएम समेत निगोहां पुलिस से लिखित शिकायत कर मुर्गी फार्म बंद कराये जाने की मांग की है।

ग्रामीणो ने कहा बस्ती क्षेत्र में मुर्गी फार्म का संचालन करने से गांवो में संक्रामक बीमारिया फैलने का खतरा भी बढ गया है।निगोहां के हरिवंशखेड़ा निवासी सुशीला समेत ग्रामीणो ने गुरुवार को मोहनलालगंज एसडीएम व सीएम जनसुनवाई पोर्टल समेत स्थानीय पुलिस से शिकायत करते हुये बताया कि गांव के ही आशाराम ने बस्ती समेत उनके घर से सटा कर मुर्गी फॉर्म खोल दिया है जो मानकों के विपरीत है इस मुर्गी फॉर्म में होने वाली गंदगी से उठने वाली दुर्गध से उनके घरों में बदबू फैली हुई है उनके बच्चे और गांव के लोगों को बीमारी का खतरा बना हुआ है।मुर्गी फार्म मानक के अनुसार आबादी से कम से कम 500 मी दूर होना चाहिए लेकिन यह 50 मीटर भी दूर नही है।बस्ती के बीच मुर्गी फार्म को खोले जाने से गांव में संक्रामक बीमारियो के फैलने का खतरा बढ गया है।एसडीएम बृजेश वर्मा ने बताया बस्ती से सटाकर मुर्गी फार्म संचालित किये जाने की शिकायत मिली है जांच कर कार्यवाही की जायेगी।

नगर पंचायत क्षेत्र में बढा मच्छरो का प्रकोप,फिर भी नही हो रही फांगिग, लोग परेशान
-गर्मी की दस्तक के बीच मोहनलालगंज नगर पंचायत क्षेत्र के गांवो म बढा मच्छरो का प्रकोप,फिर भी नही हो रही फांगिग,लापरवाह बनी ईओ

मोहनलालगंज नगर पंचायत क्षेत्र में गर्मी की दस्तक के बीच मच्छरों की बढ़ती संख्या और डंक ने लोगों की नाक में दम कर दिया है। मच्छरों के प्रकोप ने मोहनलालगंज कस्बावासियो समेत गांवो में रहने वाले लोगों का जीना दूभर हो गया है। सोते- जागते, उठते-बैठते हर वक्त
मच्छरों की भिनभिनाहट और डंक से लोग परेशान हैं।इसके बावजूद नगर पंचायत की ईओ व चेयरमैन लापरवाह बने हुये है।मच्छरो के बढते प्रकोप के बाद भी कस्बे सहित गांवो में अब तक ना तो फागिंग करायी गयी ओर ना ही एंटीलार्वा का छिड़काव कराया जा रहा है। मच्छरों को भगाने के लिए जलाए जाने वाले क्वायल व मच्छर अगरबत्ती सहित अन्य उपाय भी कारगर साबित नहीं हो पा रहे हैं। लोग ज्यादा देर क्वायल इसलिए भी नहीं जला पा रहे हैं कि इसका धुआं स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।मोहनलालगंज कस्बे सहित गांवो में तो शाम ढलते ही मच्छरों का प्रकोप डस कदर बढ़ जाता है कि लोगों का चैन से बैठना भी मुहाल हो गया है। लोगों को मच्छरों के काटने से होने वाले संक्रमण का भी
डर सताने लगा है।कस्बावासियो का कहना है कि बीते कई महीनो से फॉगिंग नहीं होने से मच्छर तेजी से बढ़ते जा रहे हैं।लेकिन लापरवाह बनी ईओ ने अब तक क्षेत्र में फांगिग व एंटीलार्वा का छिड़काव नही कराया,जब कि नगर पंचायत में लाखो की लागत से फांगिग कराने के लिये खरीदे गये उपकरण धूल फांक रहे है। ईओ अंकिता देवी से क्षेत्र में मच्छरो के बढते प्रकोप के बाद भी फांगिग व एंटीलार्वा का छिड़काव ना कराये जाने के बारे में पूछा गया तो उन्होने जल्द ही नगर पंचायत के अन्तर्गत आने वाले कस्बे सहित गांवो में फांगिग कराने जाने की बात कहते हुये पल्ला झांड लिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *