LUCKNOW:UP DGP प्रशांत कुमार की कुशल कार्यशैली और बेहतर प्रबंधन रंग लाया,एक घायल कई गिरफ्तार

  • REPORT BY:AAJ NATIONAL NEWS   || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK 
लखनऊ। यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार की कुशल कार्यशैली और बेहतर प्रबंधन से यूपी पुलिस नें आज जहाँ बुलंदशहर जिले में हाफ एनकाउंटर कर एक बदमाश को घायल किया है। वही संतकबीरनगर, शामली और कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में कई ईनामी अपराधियों को दबोचा है।इसके अलावा मीरजापुर, शाहजहांपुर और हरदोई जिलो में आधा दर्जन चोर को पकड़ा है। इनके पास से लूट और चोरी की भारी रिकवरी के साथ असलहा और कारतूस बरामद हुए है।
पुलिस के मुताबिक यूपी के बुलन्दशहर जिले के थाना गुलावठी पुलिस व क्राइम ब्रान्च नें फकाना नहर के पास पिकअप वाहन सवार बदमाशों को रोकने का प्रयास किया गया तो बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस नें जबाबी कार्रवाई की तो बदमाश इस्तकार उर्फ इस्ते घायल हो गया। पुलिस नें उसके साथी सद्दाम सहित उसे गिरफ्तार कर लिया।उसके पास से एक पिकअप वाहन, चोरी का 18 किलो ताबे का तार, 16 लोहे का गार्टर, एक अवैध तमंचा 315 बोर व जीवित और खोखा कारतूस बरामद किया।पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी इस्तकार उर्फ इस्ते के विरूद्ध  बुलन्दशहर, हापुड़ जिले के विभिन्न थानों पर चोरी, हत्या का प्रयास, सीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट  के करीब आठ व सद्दाम के विरूद्ध जनपद हापुड़, बुलन्दशहर के विभिन्न थानों पर चोरी, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट के करीब आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।

संतकबीरनगर, शामली और कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में दबोचे गये ईनामी

संतकबीरनगर, शामली और कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में पुलिस नें ईनामी अपराधियों पर शिकजा कसते हुए उन्हें गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक यूपी के शामली जिले के थाना कांधला पुलिस व क्राइम ब्रान्च नें मिलकर फतेहपुर नहर पुलिया के पास से बदमाश अनिकेत उर्फ अनी उर्फ कट्टी को गिरफ्तार कर उनके पास से लूट के 06 हजार 500 रूपये नगद, एक अवैध तमंचा 315 बोर व जीवित कारतूस बरामद किया।
पुलिस के मुताबिक थाना कांधला इलाके में  अज्ञात बदमाशो नें बीते दिनों लूट की घटना को अंजाम दिया था। इसको लेकर थाना कांधला पर मुकदमा दर्ज कार पुलिस घटना के खुलासे में लगी थी। गिरफ्तार बदमाश से बरामद रूपये इसी घटना से सम्बन्धित हैं।
पुलिस के मुताबिक यूपी के कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के थाना दादरी पुलिस नें दादरी बाईपास पर आईजीएल सीएनजी पम्प के पास से पुरस्कार घोषित आरोपी स्वालिन को गिरफ्तार किया।पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी थाना दादरी पर दर्ज  गैंगेस्टर एक्ट के मुकदमें में वॉछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर कमिश्नरेट स्तर से 25 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित था।पुलिस के मुताबिक यूपी के संतकबीरनगर जिले के थाना दुधारा पुलिस नें कुर्थिया गॉव कांटे चौकी के पास बस्ती-गोरखपुर हाईवे से पुरस्कार घोषित शशिकान्त को गिरफ्तार किया।पकड़ा गया आरोपी थाना दुधारा पर दर्ज गैंगेस्टर एक्ट के मुकदमेँ में वॉछित चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी पर जिला स्तर से 20 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित था।

मीरजापुर, शाहजहांपुर और हरदोई जिले में पकड़े गये आधा दर्जन चोर

मीरजापुर, शाहजहांपुर और हरदोई जिले में पुलिस नें आधा दर्जन चोरो को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से कीमती सामान बरामद हुआ है। पुलिस के मुताबिक हरदोई जिले के थाना संडीला पुलिस नें तीन आरोपियों सचिन,विवेक व सुमित को गिरफ्तार किया किया है।जिनके  कब्जे से चोरी के आभूषण, 36 हजार 500 रूपये नगद, चोरी की मोटर साइकिल, 01 अवैध तमंचा 315 बोर मय जीवित कारतूस बरामद हुआ है।पकड़े गये आरोपियों से बरामद माल आभूषण, मोटर साइकिल चोरी की घटनाओं से सम्बन्धित हैं।पुलिस के मुताबिक शाहजहॉपुर जिले के थाना सदर बाजार पुलिस नें एनसीसी तिराहा खण्डहर के पास से बदमाश रवि को गिरफ्तार किया।जिसके  कब्जे से चोरी के आभूषण और पांच हजार रूपये नगद बरामद हुये है।बरामद सामान चोरी की घटना की है।पुलिस के मुताबिक यूपी के मीरजापुर जिले के थाना अहरौरा के ग्राम बेहखरा मोड़  हाईवे के  पास से दो आरोपी वीरेन्द्र व विनय को गिरफ्तार किया है।जिनके कब्जे से करीब 15 लाख रूपये कीमत के 51 किलोग्राम अवैध गांजा व एक कार बरामद हुयी है।पकड़े गये वीरेन्द्र के विरूद्ध जनपद हरदोई के थाना पाली पर हत्या का प्रयास, धोखाधड़ी, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस, आर्म्स एक्ट के करीब आठ मुकदमे दर्ज हैं।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *