नोयडा:समोसे से निकला कॉकरोच,खाद्य विभाग ने रेस्टोरेंट में पहुँच कर लिया सैंपल,क्लिक करें और भी खबरें

  • REPORT BY:AAJ NATIONAL NEWS   || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK 
लखनऊ।यूपी के  ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर 10 में स्थित एक रेस्टोरेंट की खाद्य गुणवत्ता पर सवाल उठे हैं। एटीएस हैप्पी ट्रेल्स सोसाइटी के निवासियों ने रेस्टोरेंट से समोसे मंगवाए थे।
डिलीवरी के दौरान एक समोसे में कॉकरोच मिला। सोसाइटी के निवासियों ने तुरंत डिलीवरी कर्मचारी को समोसा दिखाया। कर्मचारी ने भी कॉकरोच की मौजूदगी की पुष्टि की। निवासियों ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया।जिला खाद्य विभाग ने सोशल मीडिया पर वायरल हुई शिकायत का संज्ञान लिया।विभाग के अधिकारी आनन फानन में रेस्टोरेंट पहुंचे और समोसे के सैंपल लिए। खाद्य अधिकारी ने कहा कि जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने रेस्टोरेंट को साफ-सफाई के निर्देश भी दिए।
सोसाइटी के निवासियों में इस घटना को लेकर आक्रोश है। उनका कहना है कि जब प्रतिष्ठित रेस्टोरेंट में ऐसी लापरवाही हो रही है, तो खाद्य सुरक्षा पर भरोसा कैसे किया जाए। उन्होंने खाद्य विभाग से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

सीमा हैदर मीडिया से बचती नजर आई,पीएम के बयान के बाद से घर में दुबकी

ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा कस्बे में पिछले दो वर्षों से रह रही पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर ने मीडिया से किनारा कर लिया है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री ने पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने की बात कही थी। तब से सीमा मीडिया से दूरी बना रही है। सीमा ने दो दिन पहले अपने वकील के माध्यम से एक वीडियो जारी किया। इसमें उसने प्रधानमंत्री से भारत में रहने की गुहार लगाई है। उसके वकील एपी सिंह का कहना है कि सीमा के सभी दस्तावेज भारत सरकार के पास हैं और मामला कोर्ट में विचाराधीन है। सीमा हैदर ने भारत में हिंदू धर्म स्वीकार कर लिया है। वह यहां के सभी तीज-त्योहार रीति-रिवाज के साथ मनाती हैं। इन कार्यक्रमों की वीडियो वह सोशल मीडिया पर भी साझा करती हैं।हालांकि, पाकिस्तान से जुड़े मुद्दों पर उनका कोई वीडियो सामने नहीं आया है।

अभिनेत्री राखी सावंत ने सीमा का समर्थन करते हुए कहा है कि वह भारत की बहू है और उसे यहीं रहना चाहिए। पिछले दो दिनों से मीडियाकर्मी उनके बयान के लिए घर के बाहर खड़े हैं। शनिवार सुबह भी पत्रकारों ने गेट खोलने का आग्रह किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। सचिन मीणा के परिवार का कहना है कि सीमा इस विषय पर कुछ नहीं बोलेंगी और सभी जानकारी उनके वकील के माध्यम से दी जाएगी।

अब नोएडा एयरपोर्ट के आसपास नहीं दिखेंगे ड्रोन,पुलिस कमिश्नर का फैसला

अब गौतमबुद्ध नगर के जेवर में स्थित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के ऊपर कोई भी व्यक्ति ड्रोन नहीं उड़ा सकता। यह फैसला गौतमबुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने लिया है।

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की साइट के ऊपर कोई भी ड्रोन दिखाई दिया तो उसे उड़ाने वाले व्यक्ति के खिलाफ सख्त कानूनी कार्य होगी और जेल भी हो सकती है। सुरक्षा को देखते हुए फैसला लिया गया है।पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने फैसले से पहले नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के जिम्मेदार अधिकारियों और यमुना विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी के साथ विचार-विमर्श किया था। उसके बाद  फैसला लेते हुए आदेश जारी किया है।आदेश में साफ है कि नोएडा एयरपोर्ट की साइट के ऊपर ड्रोन नहीं उड़ाया जा सकता। इतना ही नहीं आसपास भी ड्रोन नहीं दिखना चाहिए।

सुरक्षा की दृष्टि से फैसला लिया गया है। अगर ऐसा होता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।इस आदेश को लेकर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के डीसीपी मनीष कुमार मिश्रा ने वीडियो जारी किया है। नोएडा एयरपोर्ट का विकास कार्य देरी से चल रहा है। बीते 20 अप्रैल से उड़ान शुरू होनी थी, लेकिन अब मई की तारीख बताई जा रही है।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *